वास्तु में ऐसे कई नियम बताये गए है जिनका ध्यान नहीं रखने आपको धन हानि हो सकती है। कई बार मनुष्य इन छोटी छोटी बातों पर ध्यान नहीं देता है जिसके कारण उसे नुकसान उठाना पड़ जाता है।
दरअसल कभी भी अपनी जेब में फटा हुआ पर्स नहीं रखना चाहिए। माना जाता है कि इससे धन का प्रवाह प्रभावित होता है।
ऐसा करने से धन के आगमन में समस्या आने लगती है। इसके अलावा फटे हुए नोट भी अपने पास नहीं रखने चाहिए।
कई लोगों की आदत होती है कि वो फटे हुए नोटों को भी अपने पास रखते है तो इसे में इससे भी धन का नुकसान होने की संभावना बनी रहती है।
वास्तु का नियम यह भी कहता है की पर्स ना ही फटा हुआ होना चाहिए और ना ही खाली होना चाहिए ऐसे में पर्स को हमेशा भरा हुए रखे।