1. हिन्दी समाचार
  2. भाग्यफल
  3. मेष फरवरी मासिक राशिफल: सुख सुविधाओं पर खर्च होगा, पढ़िये सम्पूर्ण राशिफल

मेष फरवरी मासिक राशिफल: सुख सुविधाओं पर खर्च होगा, पढ़िये सम्पूर्ण राशिफल

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

फरवरी महीनें में शुक्र, मंगल और सूर्य तीन ग्रह अपनी राशि बदलने वाले है वही राहु मिथुन में, गुरु और केतु धनु में वही शनि मकर में गोचर करने वाले है तो आइये जानते है की मेष राशि के जातकों के लिये फरवरी का महीना कैसा रहने वाला है।

माह की शुरुआत में लग्नेश मंगल का अष्टम भाव में गोचर है जिसके कारण क्रोध की अधिकता बनी रह सकती है, धनेश शुक्र का 3 फरवरी से उच्च राशि में गोचर आपकी सुख सुविधाओं पर धन खर्च करवायेगा, अपने जीवनसाथी के साथ कही बाहर घूमने जा सकते है वही विदेश जाने की इच्छा रखने वालो की विदेश यात्रा हो सकती है।

माह के पूर्वाध में सूर्य और शनि का संयुक्त गोचर दशम भाव में होने से कार्य स्थल पर चुनौतियां आपको प्राप्त होगी जिसके कारण आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, लग्नेश मंगल 8 फरवरी को वृश्चिक से अग्नि तत्व राशि धनु में आ जायेगे जिसके कारण धार्मिक क्रिया कलापों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा वही माता पिता के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे।

भाग्य स्थान में गुरु और केतु का गोचर अध्ययन कर रहे छात्रों के लिये शुभ है, वही तीसरे स्थान में गोचर कर रहा राहु आपके साहस को बनाये रखेगा। बुध का गोचर लाभ स्थान में व्यापारी वर्ग के लिये शुभ रहने वाला है वही दाम्पत्य जीवन की बात करे तो सप्तम स्थान पर राहु और शनि का संयुक्त प्रभाव वैवाहिक जीवन में थोड़ी सी कड़वाहट पैदा कर सकता है।

प्रेम संबंध की बात करे तो इस समय आपको किसी से प्रेम हो सकता है, माह की शुरुआत में पंचमेश सूर्य शुक्र के साथ है जिसके कारण जीवन में नये प्रेम की दस्तक हो सकती है वही उच्च का शुक्र जब बारहवें भाव में गोचर करेगा तो उस दौरान संबंध परवान चढ़ सकते है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...