




बदायूं : महिला से गैंगरेप के बाद हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बदायूं में महिला से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
वहीं, एसएसपी संकल्प शर्मा ने लापरवाह थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप को निलंबित कर दिया है। पुलिस फरार मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है। एसएसपी का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना 3 जनवरी की है। उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव में 50 वर्षीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंदिर पर रोज की तरह की तरह पूजा करने के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब 12 बजे एक कार सवार और दो शख्स महिला को लहूलुहान हालात में फेंककर फरार हो गए।
परिजनों ने घटना की जानकारी उघैती थाना पुलिस को दी और गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप है कि उघैती के थानेदार रावेंद्र प्रताप सिंह ने उनकी फरियाद सुनना तो दूर घटनास्थल का मौका मुआयना तक नहीं किया। यही नहीं, 18 घंटे बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
महिला डॉक्टर समेत तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया। रिपोर्ट में पता चला कि महिला के प्राइवेट पार्ट में गंभीर घाव थे। काफी खून भी निकल गया था। रिपोर्ट में कोई लोहे की रॉड जैसी चीज गुप्तांग में डालने की बात भी सामने आई।
एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि उघैती थाना क्षेत्र में लगभग 50 वर्षीय महिला का शव मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या व दुष्कर्म का मुकदमा लिखा गया है। मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।