{ श्री अचल सागर जी महाराज की कलम से }
बीता हुआ कुछ समय अलग था और आज का समय कुछ अलग है वही आने वाला समय भी अब अलग होगा। अगर आप आगे कुछ देखना चाहते है तो आपको जीवित रहना होगा और ये अकेले आपके बस की बात नहीं है।
जब आप जीवित ही नहीं रह पाएंगे तो आगे का समय कैसे देख पाएंगे और ऐसे में आपको कौन बचाएगा ?
जब हम हमारी जान बचाने वाले डॉक्टर और पुलिस वालो पर ऐसे हमले करेंगे तो हमे क्या ये आगे बचायेगे ? अगर कल को इन्होने हमारी सुरक्षा करना छोड़ दिया तो।
ये लोग कठोर परिश्रम कर रहे है सिर्फ आपके और आपके परिवार के लिए। ये भी अपने परिवार को छोड़ कर देश और समाज का काम कर रहे है।
इसलिए इन लोगों पर हमले बंद हो और हम सब पीएम मोदी के आदेश का पालन करते हुए इस कोरोना बीमारी पर विजय पाए।