{ श्री अचल सागर जी महाराज की कलम से }
लॉकडाउन में जैसे ही सरकार ने शराब बेचने का निर्णय लिया कोरोना को तो एक मौका और मिल गया लोगों तक पहुंचने का,दरअसल होता यही है कि लोग बड़े उत्साह के साथ मदिरा पान करेंगे।
जब कोई मदिरा पान करता है तो भूल जाता है कि एक मीटर की दुरी रखनी है। वो तो अपने दोस्तों के साथ मदिरा पान करेंगे और शाही कोरमा और एग करी का मज़ा लेंगे।
इसके बाद पीने के कारण रात्रि सम्पर्क भी ज़रुर होगा जिससे भी कोरोना बढ़ सकता है। देखा जाए तो संसार में सब अपराध ही शराब पीकर होते है।
तो आप सोचे की चाहे सरकार किसी की भी हो ! किन्तु अनेक राज्यों ने क्या शराब पर पाबंदी हटाकर कोरोना को जीवित करने का रास्ता नहीं खोला ? ऐसा लग रहा है जैसे लोग मौत का सौदा करने शराब की दुकानों पर जा रहे है।
सही या गलत ! आप सोचना जरूर !