1. हिन्दी समाचार
  2. विचार पेज
  3. लॉकडाउन में शराब बेचना कितना सही ? आप भी करे विचार

लॉकडाउन में शराब बेचना कितना सही ? आप भी करे विचार

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ श्री अचल सागर जी महाराज की कलम से }

लॉकडाउन में जैसे ही सरकार ने शराब बेचने का निर्णय लिया कोरोना को तो एक मौका और मिल गया लोगों तक पहुंचने का,दरअसल होता यही है कि लोग बड़े उत्साह के साथ मदिरा पान करेंगे।

जब कोई मदिरा पान करता है तो भूल जाता है कि एक मीटर की दुरी रखनी है। वो तो अपने दोस्तों के साथ मदिरा पान करेंगे और शाही कोरमा और एग करी का मज़ा लेंगे।

क्या शहरीकरण के कारण प्रेम और सौहार्द नष्ट हो रहा है ! सोचिये 2
श्री अचल सागर जी महाराज

इसके बाद पीने के कारण रात्रि सम्पर्क भी ज़रुर होगा जिससे भी कोरोना बढ़ सकता है। देखा जाए तो संसार में सब अपराध ही शराब पीकर होते है।

तो आप सोचे की चाहे सरकार किसी की भी हो ! किन्तु अनेक राज्यों ने क्या शराब पर पाबंदी हटाकर कोरोना को जीवित करने का रास्ता नहीं खोला ? ऐसा लग रहा है जैसे लोग मौत का सौदा करने शराब की दुकानों पर जा रहे है।

सही या गलत ! आप सोचना जरूर !

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...