
देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि भारत में दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आज लगातार 24वें दिन कोरोना के 50 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं और पिछले 16 दिनों में पांचवीं बार 40 हजार से कम केस आए हैं।
सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को जहां कोविड-19 के 38,772 नए मरीज मिले। वहीं मंगलवार को 31,118 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 482 लोगों की मौत हुई।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 1 December, 2020, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 94,62,809
➡️Recovered: 88,89,585 (93.94%)👍
➡️Active cases: 4,35,603 (4.60%)
➡️Deaths: 1,37,621 (1.45%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafeVia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/Zb3Q2lYo2b
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) December 1, 2020
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94 लाख को पार कर गई है। वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,35,89,301 पर पहुंच गई है। वायरस से 14,73,920 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 4,39,84,127 लोग वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 94 लाख 62 हजार 810 हो गए हैं। वहीं अबतक एक लाख 37 हजार 621 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 41 हजार 985 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या चार लाख 35 हजार 603 रह गई है।
बता दें कि देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है।महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है।
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases
(till 1 December, 2020, 8 AM)➡️States with 1-30000 confirmed cases
➡️States with 30001-225000 confirmed cases
➡️States with 225000+ confirmed cases
➡️Total no. of confirmed cases so far pic.twitter.com/v68dakNN0v— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) December 1, 2020
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है। फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.46 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 93.68 फीसदी है। एक्टिव केस 5 फीसदी से भी कम है।
आप को बता दे कि 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से कम हैं और 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से ज्यादा हैं। फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.46 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 93.68 फीसदी है। एक्टिव केस 5 फीसदी से भी कम है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं।
📍Total #COVID19 Cases in India (as on December 01, 2020)
▶️93.94% Cured/Discharged/Migrated (88,89,585)
▶️4.60% Active cases (4,35,603)
▶️1.46% Deaths (1,37,621)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths pic.twitter.com/TNxwoOT1qO
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) December 1, 2020
वही देश की राजधानी दिल्ली की बात करे तो दिल्ली में 24 घंटे में 3726 नए मरीज मिले। 5824 लोग ठीक हुए और 108 की मौत हुई। अब तक 5 लाख 70 हजार 374 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 32 हजार 885 मरीजों का इलाज चल रहा है। 5 लाख 28 हजार 315 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 9174 हो गई है।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/VA0eit0OtW
— ICMR (@ICMRDELHI) December 1, 2020
महाराष्ट्र में 24 घंटे में 3837 नए मरीज मिले। 4196 लोग रिकवर हुए और 80 की जान चली गई। अब तक 18 लाख 23 हजार 896 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 90 हजार 557 मरीजों का इलाज चल रहा है। 16 लाख 85 हजार 122 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 47 हजार 151 हो गई है।